Tuesday, March 15, 2016

अनमनी

अनमने जस्बात हैं, अनमने ख़यालात हैं

अनमने से दिन हैं, अनमनी सी शाम है

अनमनी सी मैं हूँ, अनमने हालात हैं

असमंजस है, कश्मकश है,

उधेड़बुन है और ढेरों आघात हैं;

अनमना मन है,

और अनमनी है सारी ये ज़िन्दगी

न सुकून है, न छींट भर भी विश्वास है

है तो बस, सब कुछ अनमना

यही मन है, यही अब संसार  है!  

Monday, March 14, 2016

गाहे बगाहे



गाहे बगाहे
लोग मिला करते हैं आते जाते,
पूछ लिया करते हैं मेरा हाल बिना तसव्वुर किये
मैं भी सर हिला देती हूँ एक मुस्कान ओढ़ के ;
मगर जी नहीं करता हमेशा ये चादर पहनने का..
कभी कभार सब कुछ सच कहने को मन करता है!
चाहता है बोल दूँ ये वो नहीं जो दिखता है,
ये ऐसा बिलकुल नहीं...;

मगर हाल पूछने वाले ने भी इतना ख्याल किया होगा क्या,
यूँ ही हलके फुल्के मुझसे पूछने से पहले...
नहीं!
इसीलिए नहीं बताती,
बस लिख लेती हूँ
लिख के खुद के ही पास, रख लेती हूँ 

Monday, March 7, 2016

ये वो नहीं

तेरे ज़िक्र में मेरा ख़्याल नहीं
मेरे ख़्याल में तेरा ज़िक्र नहीं
किस मोड़ पे गए हाथों में हाथ लिए
एक दूसरे की फ़िक्र नहीं!
वक़्त नहीं,जस्बात नहीं
तू तू नहीं, मैं मैं नहीं;
ये वो दुनिया नहीं,
ये पहले जैसी ज़िन्दगी नहीं!!

Thursday, February 25, 2016

कुछ शामें ऐसी भी


कुछ शामें हुई होंगी,

जब दिल का कुछ बोझ तूने भी हल्का किया होगा

कुछ गुनगुनाया होगा,

कुछ अरमान सा दिल से निकाला होगा;

न ज़रूरत पड़ी होगी किसी नशे की,

क्युकी इश्क़ ही बेशुमार हुआ होगा!

तूने कुछ देखा होगा , मैंने कुछ सुना होगा,

दोनों को कुछ तो एहसास  होगा.

कुछ शामें होंगी ऐसी तेरे पास भी,

जिनका ज़िक्र आज भी तू किया करता होगा















Wednesday, December 30, 2015

इबारतें (6)

इबारतें बेख़ौफ़ हैं
इबादतें बदशक्ल,

मेरे हज की गलियों के नक्श
नाखून से खुरचना चाहा हो किसी ने जैसे

ज़िन्दगी मुझसे ही पलट के सवाल पूछती है
आखिर क्या सोच के किया जो किया,
पन्नों पे लिखाई भी मुश्किल हो रही है
ओस भीगे पत्ते भी कभी जलते हैं भला

इबादतें दिखने लगी हैं अब इबारतों में
बस ज़िन्दगी की हँसी सुनाई देती है


one more EMI of Ibaratein Poetry Series- 10 months in between


इबारतें : Writing
इबादतें: Prayers
नक्श:Map

Wednesday, December 23, 2015

लगता है सालों पुरानी बात है

तस्वीरें है कुछ मेरी तुम्हारी
अभी बस हाल फ़िलहाल की
रोज़ पलटती हूँ, हमें साथ देखने को
मगर,
लगता है सालों पुरानी बात है

लगता है जैसे अरसा गुज़र गया तुम्हें देखे हुए
कही चेहरा भूल जाऊं.. यूँ भी सोच लिया करती हूँ
तुम्हारा इंतज़ार होकर भी नहीं है
इतना लम्हा गुज़र गया तुमसे रूबरू हुए


हर दिन मानो इक साल जैसा है
बस खुद जोड़ लो कितने साल गुज़र गए;
वादे किये थे तुमने बस अभी कुछ दिन पहले
मगर,
लगता है सालों पुरानी बात है

Wednesday, October 28, 2015

I have seen the Sun

Sun is daily, Sun is routine, Sun is every morning, Sun is every date, Sun is every new To Do List, Sun is every anniversary, Sun is everything and yet we recite poems about Moon- why? 

Why is everybody gaga about the moon, all the poets, all the rituals, anybody and everybody who talks about love and romance, symbolizes it with moon- why? When all the passions are carried in broad day light- when its the sun who witnesses the real fire of love and longings, when its the sun who has only watched the two love birds taking strolls together, when its the sun who has kept away the clouds of suspicion from the free spirited hearts?

Have you ever seen the sun- like for real? Its fierce but its magical. It can blind you for moments but brighten you up from inside out. Take my advice, try absorbing that early morning sun when he is just warming up, not too hot, neither cold, just perfectly warm, try bathing in that light and all you will experience is Magic! The key with loving Sun is to maintain a distance, don't get too close, it will burn you, don't go too far, you won't get the warmth, just try and stand at just a best distance, that will help and he will show you the best of himself! And trust me, when he is at his best - you will forget about the moon, that's how beautiful he is, when he shines brightly with inner joy!

Acknowledge your Sun! He is Sun after all, very egoistic, won't be pleased by a romantic poetic verse. So challenge him to open himself to you. Embrace him by being ready for whatever might come. He will like that. Love him because there is nothing in this world that can reciprocate you like Sun.

I have seen the Sun, I have seen him in the eye, I have felt his warmth, I have loved him and he has loved me back even more. I thanked him for being there and he promised me to always be there in return. He told me that I might be the earth but he will gift me with shadows and that's how we will meet, because we are parallel universes. He is flamboyant, loves to boast of himself but I have taken him to be what he is, as he is.

Sun has made me feel the magic, the mystery and the madness, He has set my benchmarks high enough not to settle down for anything less. He has made sure I believe in mornings than nights. He has loved me in broad day sunlight- when he saw me crystal clear, my opened pores and freckled skin, he saw me and still loved me- loved me back even more. The Sun made love to me!











Wednesday, October 14, 2015

थोड़ी रेत लौटा आये हैं

हर बार जब जाते थे समंदर किनारे
थोड़ी रेत साथ लाते थे
यादों की, मुलाक़ातों की
कुछ धूल संग ले आते थे

इस बार जब गए थे समंदर किनारे,
थोड़ी रेत उसकी उसको,
लौटा आये हैं;
कितनी  हसीन थी पिछली ज़िन्दगी ,
वो  सारी, समंदर में छोड़ आये हैं!

किसी ने नहीं देखा  हमें ...
हम वहाँ से इस बार क्या लूट लाये हैं !
बस वो समंदर गवाह है,
हम इस बार उसका जादू साथ लाये हैं ...

जिसकी अमानत थी,
उसको वापस दे आये हैं ;
इस बार,
थोड़ी रेत लौटा आये हैं..!!




Monday, September 14, 2015

ग़ज़लों जैसा इश्क़

काश के ग़ज़लों जैसा इश्क़ हुआ करता

तुम  मय हुआ करते मैं साकी हुआ करती

सोचती बस तुम्हे,

तुम्हारे लिए ही नज़्में लिखा करती

काश शाइर जैसा  इश्क़ हुआ करता

बस उसी के लिए जीती, उसी पे मरती

तुम गिनते नहीं कितने जाम हुए

मैं बताती नहीं हम क्यों सरेआम हुए

कितना इश्क़ होता सोचो ज़रा

गर ग़ज़लों जैसा इश्क़ हुआ करता

वाकई , इश्क़ होता!

काश के ग़ज़लों जैसा इश्क़ हुआ करता 

Wednesday, August 19, 2015

मेरा नादान इश्क़

इश्क़ शिकवे करता है
क्यों नहीं आते तुम पहले की तरह,
ख्यालों के दरवाज़ों पे दस्तक देने,
वो आबे - हयात मंज़र दिखलाने;

संजीदगी रिस रही है शायद कहीं से,
कोई महरूम खिड़की खो रही है शोरोगुल में,
कभी कभी वो मेरे पास आ बैठता है..
अपने दिल का हाल कहने..
क्यों नहीं आते तुम पहले की तरह,
मुझसे पूछता है..!

तुम्ही कहो कैसे समझाऊं इसे,
ये तो ताउम्र नादान रहता है,
कहती हूँ सब्र करो, वो आएगा;
फिर से वो आबे - हयात मंज़र दिखलाने!

मगर डरती हूँ...
इंतज़ार लम्हे से लम्बा न हो जाये,
तुम मत कहना उससे, मैंने तुमसे कहा था ;
मगर जल्दी आना.… .,
कहीं मेरा नादान इश्क़,
बड़ा न हो जाये ....!!


It was after very very long that i wrote THIS - a MY STYLE poetry - For those whose have written things like Writing could be a therapy they were not wrong - You Actually FEEL It!! It works like meditation - a nirvana!!