वक़्त गुज़रता है , रिश्ते बदलते हैं
दिलों के साथ साथ , दिलों के डर भी बदलते हैं
किस्से, कहानियाँ, यादें बदलती हैं
शामों के साथ , फिर रातें बदलती हैं ,
एहसास बदलते हैं , अलफ़ाज़ भी बदलते हैं
इज्हारों के साथ , उम्मीदें बदलती हैं
इंसान और फितरतें भी ,
आखिर बदल जाते हैं ;
दिलों के साथ साथ , दिलों के डर भी बदलते हैं
किस्से, कहानियाँ, यादें बदलती हैं
शामों के साथ , फिर रातें बदलती हैं ,
एहसास बदलते हैं , अलफ़ाज़ भी बदलते हैं
इज्हारों के साथ , उम्मीदें बदलती हैं
इंसान और फितरतें भी ,
आखिर बदल जाते हैं ;
सिर्फ बदलाव ही तो है जो एक सा रहता है
इसके अलावा तो
सब कुछ बदलता है !!