Showing posts with label worth. Show all posts
Showing posts with label worth. Show all posts

Wednesday, February 13, 2013

महफूज़ लड़ियाँ


Sandook


कुछ हर्फ़ पिरोये रखे थे,
लडियां बना कर ,
अरसों से , संदूक में महफूज़ छोड़े थे

सोचा था ,
सदियाँ बीतने के बाद ,
वक़्त की थोड़ी धूल चड़ने के बाद ,
इन लड़ियों का मोल बदल जायेगा ,
शायद थोडा और बेशकीमती हो जायेगा ;


BlackPearls 
पर वक़्त हमेशा नहीं उड़ता ,
थोड़ी धूल जमी ही थी ,
कि व्याकुल हाथ उन सहेजी लड़ियों को टटोलने लगे,

पाया लडियां बिलकुल वैसी थीं ,
अब सोचती हूँ ,
कल सुनार को दे आउंगी ,
शायद अभी सहेजने का वक़्त नहीं आया है