Sandook |
कुछ हर्फ़ पिरोये रखे थे,
लडियां बना कर ,
अरसों से , संदूक में महफूज़ छोड़े थे
सोचा था ,
सदियाँ बीतने के बाद ,
वक़्त की थोड़ी धूल चड़ने के बाद ,
इन लड़ियों का मोल बदल जायेगा ,
शायद थोडा और बेशकीमती हो जायेगा ;
BlackPearls |
थोड़ी धूल जमी ही थी ,
कि व्याकुल हाथ उन सहेजी लड़ियों को टटोलने लगे,
पाया लडियां बिलकुल वैसी थीं ,
अब सोचती हूँ ,
कल सुनार को दे आउंगी ,
शायद अभी सहेजने का वक़्त नहीं आया है
Such is your writing, i start reciting.
ReplyDelete