Showing posts with label home. Show all posts
Showing posts with label home. Show all posts

Sunday, May 1, 2016

चीज़ें

ये जो चीज़ें हैं न
मेरी तुम्हारी
जो इधर उधर बिखरी रहती हैं..
मेरा चश्मा, घर की duplicate ताली,
तुम्हारा wallet , गाडी की चाभी,
dressing table पे मेरे झुमके
और तुम्हारा perfume , जो तुम कभी जगह पे नहीं रखते
बाहर सूखते हम दोनों के towels
.
.
.
कितनी सारी चीज़ें,
समेट समेट के परेशां हो गयी हूँ,

आजकल नहीं दिखती तुम्हारी चीज़ें ,
मेरे सामान के नाम पे
एक छोटी डायरी होती है बस!

ये जो चीज़ें हैं न..,
मेरी तुम्हारी,

बहुत परेशां करती हैं | 

Tuesday, January 22, 2013

मकां


मकां कई बनते हैं 
मन में ही बनते और उधड़ते हैं,
दीवारें चुनती हैं 
और फिर भी दरवाज़े खुलते हैं 

दरवाजों तक जाने वाले 
रास्ते चलते हैं , बदलते हैं 
जाने कितने मौसम बीत जाते हैं 
पर मकां अब भी बना करते हैं 

एक दिन कोई उस मकां का 
पता पूछ बैठता है 
तो कच्ची सड़क पर पक चुके 
पैरों के निशाँ बताते हैं 

के दीवारें तो ढह गयीं 
पर रास्ते अब भी 
उन खुले दरवाज़ों तक जाते हैं!!