The troughs and crests of daily and rare penned down with bougainvillea of dreams,thoughts, fantasies, compassion and frowns. Relationships, humankind and nature behaviors encrusted at one place to establish ultimately what we all desire- a connect!
Labels
- Hindi Poetry (59)
- Prose (33)
- Shayari (26)
- English Poetry (12)
- Ibaratein - The Poetry Series (6)
Showing posts with label big question. Show all posts
Showing posts with label big question. Show all posts
Thursday, February 8, 2018
इक बार
Labels:
beloved,
big question,
closure,
Hindi Poetry,
kaveesha,
longing,
Love,
Poetry,
relationships,
seperation,
urdu
Friday, July 4, 2014
क्या है इश्क़
अरसे हो गए जब दुनिया को ऐलान करते
की हाँ इश्क़ में हैं हम,
आज सोचते हैं,
कमबख्त ये इश्क़ आखिर है क्या
कमसिन उम्र में,
जब पेट में तितलियाँ उड़ा करती थीं
उनके ज़िक्र के नाम से,
सोचते थे इश्क़ जो है यही है ;
जो थोड़ा होश संभाला
और जो खुद के गुनाहों का दौर आया
उन्होंने जो गुनाह नज़रअंदाज़ कर दिए,
सोचते थे इश्क़ जो है यही है;
जब इश्क़ भी इश्क़ के गुनाहों में संग गुनहगार हो गया,
और दोनों ने मिल के उसे दुनिया से छुपाया,
तब सोचा हो न हो, इश्क़ यही होगा;
मगर आज,
जब इश्क़ की आखिरी
मंज़िल पाने का मुकाम आया;
तब सोचते हैं,
कहीं ये महज़ सालों की आदत तो नहीं?
क्युकी तितलियाँ तो अब,
दूर दूर तक नहीं;
और गुनाह छुपाने का हुनर भी
खूब सीख गए हैं;
आज जब अरसे हो गए
उस ऐलान को ,
तब सोचते हैं,
कमबख्त ये इश्क़ आखिर है क्या!!
की हाँ इश्क़ में हैं हम,
आज सोचते हैं,
कमबख्त ये इश्क़ आखिर है क्या
कमसिन उम्र में,
जब पेट में तितलियाँ उड़ा करती थीं
उनके ज़िक्र के नाम से,
सोचते थे इश्क़ जो है यही है ;
जो थोड़ा होश संभाला
और जो खुद के गुनाहों का दौर आया
उन्होंने जो गुनाह नज़रअंदाज़ कर दिए,
सोचते थे इश्क़ जो है यही है;
जब इश्क़ भी इश्क़ के गुनाहों में संग गुनहगार हो गया,
और दोनों ने मिल के उसे दुनिया से छुपाया,
तब सोचा हो न हो, इश्क़ यही होगा;
मगर आज,
जब इश्क़ की आखिरी
मंज़िल पाने का मुकाम आया;
तब सोचते हैं,
कहीं ये महज़ सालों की आदत तो नहीं?
क्युकी तितलियाँ तो अब,
दूर दूर तक नहीं;
और गुनाह छुपाने का हुनर भी
खूब सीख गए हैं;
आज जब अरसे हो गए
उस ऐलान को ,
तब सोचते हैं,
कमबख्त ये इश्क़ आखिर है क्या!!
Labels:
big question,
bonds,
confusion,
habit,
Hindi Poetry,
hindipoetry,
Love,
poem,
Poetry,
relationships
Subscribe to:
Posts (Atom)