एक काफिला ही तो होते हैं ये रिश्ते
आते हैं , गुज़र जाते हैं
कभी एक जगह ठहर नहीं पाते
बंजारों से , बेगाने से होते हैं ये रिश्ते
कितने अपरिचित, कितने अनजान होते हैं ये रिश्ते
कुछ पल को मिलते हैं ,
एक गर्माहट , एक मुस्कान सी देते हैं
पर समय के साथ
ये काफिले फिर उठ कर चल पड़ते हैं
कभी दिल न लगाना इनसे, कभी आस न जगाना इनसे
क्युकी आखिर,
एक काफिला ही तो होते हैं ये रिश्ते !!