Thursday, March 3, 2011

रिश्ते


एक काफिला ही तो होते हैं ये रिश्ते
आते हैं , गुज़र जाते हैं
कभी एक जगह ठहर नहीं पाते
बंजारों से , बेगाने से होते हैं ये रिश्ते
कितने अपरिचित, कितने अनजान होते हैं ये रिश्ते
कुछ पल को मिलते हैं ,
एक गर्माहट , एक मुस्कान सी देते हैं
पर समय के साथ
ये काफिले फिर उठ कर चल पड़ते हैं
कभी दिल न लगाना इनसे, कभी आस न जगाना इनसे
क्युकी आखिर,
एक काफिला ही तो होते हैं ये रिश्ते !!

Tuesday, March 1, 2011

On the verge....!!


The strings are tangled ,
And the threads now breaking
I wait to surrender,
My soul now aching .
I hold my breath,
And see the vital signs of rupturing;
Breaking inside
I still smile to this beckoning.
No voices I can hear now,
No intuitions anywhere for me;
All I try is to slowly detangle,
perhaps I can save the flouting!
On the verge I am
Holding this entire numb sea ;
I wish to crawl back
and once again see you smiling with me!!