Showing posts with label money. Show all posts
Showing posts with label money. Show all posts

Tuesday, April 9, 2013

किस्मत


किस्मत ग़र बिका करती दुकानों में, 
तो सोचो कीमत क्या आंकी जाती 
ख्वाहिश तो सब करते थोड़ी थोड़ी खरीदने की ,
पर हैसियत फिर आड़े आजाया  करती; 

किस्मत की कीमत भी फिर, 
शायद किस्मत जैसी ही हो जाती 
दाम चुकाने के लिए 
फिर थोड़ी किस्मत की दुआ की जाती ;

फख्र करें इसके बदले 
थोडा सुकून हासिल हो जाता मुफ्त में 
तब दुआएं क़ुबूल हुआ करती 
कीमत और किस्मत काश बेगैरत होती !

Peace Is Sleeping #KaveeshaKlicks