Showing posts with label ibadatein. Show all posts
Showing posts with label ibadatein. Show all posts

Wednesday, December 30, 2015

इबारतें (6)

इबारतें बेख़ौफ़ हैं
इबादतें बदशक्ल,

मेरे हज की गलियों के नक्श
नाखून से खुरचना चाहा हो किसी ने जैसे

ज़िन्दगी मुझसे ही पलट के सवाल पूछती है
आखिर क्या सोच के किया जो किया,
पन्नों पे लिखाई भी मुश्किल हो रही है
ओस भीगे पत्ते भी कभी जलते हैं भला

इबादतें दिखने लगी हैं अब इबारतों में
बस ज़िन्दगी की हँसी सुनाई देती है


one more EMI of Ibaratein Poetry Series- 10 months in between


इबारतें : Writing
इबादतें: Prayers
नक्श:Map

Friday, February 27, 2015

इबारतें (5)

इबादतें कुबूली गयी हैं कुछ,
इबारतें मगर आमादा हैं,
किस्से दर्ज़ करने पे,

मेरे हज की गलियों के नक्श,
बड़े नए नज़र आते हैं,
कच्चे रास्तों पे,
कोरी बजरी बिखेरी है शायद,

पन्ने अपनी गिनतियों में मशगूल हैं,
और इबारतें खुद को कुरेदने में,
इबादतें बेलफ़ज़ हैं,  
मगर गलियां चल रही हैं, बदल रही हैं,

इबादतें नयी उमड़ेंगी मगर,
तब इबारतें भी संजीदा होंगी,
मेरे हज की गलियों के नक्श फिर बदलेंगे,
और पन्नो की सिलवटें फिर बढ़ेंगी!!  
   

Fifth installment of my beloved IBARATEIN series is here - this time after 7 months. A lot happened in this while,  life changing decisions, those which can't be undone! But Ibaratein will go on - no matter what is going on....!!! 


इबारतें : Writing
इबादतें: Prayers
आमादा: Adamant 
नक्श:Map
बेलफ़ज़: Speechless 
मयस्सर :Available 

Thursday, July 17, 2014

इबारतें (4)

इबारतें रोज़ दफन होती हैं
एक के बाद एक
हर रोज़ नयी इबादतें मयस्सर होती हैं

मेरे हज की गलियों के नक्श
कुछ पहचाने से नहीं जाते
और गलियां,
उनका तो नामो निशान भी मुश्किल है

पन्ने जोड़ने पड़ते हैं
बेशुमार सिलवटें बढ़ती जाती हैं
मगर ये डूबती उभरती इबारतें,
मुझे मेरे हज की गलियों की
याद दिलाती हैं

इबारतें दफन होती जाती हैं
मगर इबादतें हर रोज़ नित नए
फन उठाती हैं!!


Ibaratein part 4 is here- yet again it took me almost an year to continue the series!
Writing this series, keeping same words and rhythm in all the four creations till date - i also realized that even the same words can say a thousand different meanings, they can explain different situations, different turmoils, dilemmas and also different people. I am the only lover who is constant in all these but my love has changed - and you can judge it right well if you go through all four! 



इबारतें : Writing
इबादतें: Prayers
नक्श:Map
मयस्सर :Available